- सिविल सर्जन ने की स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक, दिए निर्देश
- केयर इंडिया के पदाधिकारी व कर्मी भी बैठक में हुए शामिल
खगड़िया, 14 फरवरी-
सोमवार को सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जिले में संचालित तमाम योजनाओं एवं गतिविधि की समीक्षात्मक बैठक की। यह बैठक जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय परिसर स्थित सभागार हाॅल में हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा केयर इंडिया के भी पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने बारी-बारी से जिले में चल रही स्वास्थ्य विभाग से संबंधित तमाम योजनाओं एवं गतिविधियों की मौजूद पदाधिकारियों एवं कर्मियों से फीडबैक ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक के दौरान सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही तमाम स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं अधिकाधिक लोगों को सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, इस पर बल दिया गया। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रवीन्द्र नारायण, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान, डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद समेत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
- सेकेंड और प्रीकाॅशनरी डोज को गति देने पर दिया गया बल :
सिविल सर्जन डाॅ झा ने बताया, समीक्षात्मक बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अलावा जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने को लेकर जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान की भी समीक्षा की गई। जिसके पश्चात मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ताकि वैक्सीनेशन अभियान को और तेज गति मिल सके एवं जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा सेकेंड डोज एवं प्रीकाॅशनरी डोज अभियान को भी गति देने के लिए ऐसे लाभार्थियों का हर हाल में निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया। वहीं, उन्होंने बताया, जिले में लगातार वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। जिसके माध्यम से नियमित तौर पर शिविर आयोजित कर योग्य लाभार्थियों को सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन दी जा रही है। साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
- परिवार नियोजन योजना पर भी दिया गया बल :
केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद ने बताया, बैठक के दौरान परिवार नियोजन योजना की भी समीक्षा की गयी। जिसके बाद मौजूद पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं योग्य महिलाओं को परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। इसके अलावा नियमित टीकाकरण समेत अन्य कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
- इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
- लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
रिपोर्टर
Swapnil Mhaske
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske