A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव A new Punjabi Singing Sensation Akshay Shokeen ruling the hearts of youth महामारी कोविड-१९ःके.आई.आई.टी एवं के.आई.एस.एस. ने बनाया असंभव को संभव डेंगू को लेकर रहें सतर्क, मच्छरों से करें अपना बचाव

Duniyadari CoronaVirus IPL2020 Bollywood

राज्य में प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रति वर्ष करीब 11,000 की आबादी लाभान्वित - श्री नीतीश कुमार

 


मुख्यमंत्री द्वारा 1919.95 करोड़ की 772 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन 

राज्य ने 9 करोड़ कोविड टीकाकरण का आंकड़ा किया पार 

मुख्यमंत्री द्वारा टेलीमेडिसिन स्टूडियो का हुआ शुभारंभ 

राज्य में 47 अस्पतालों में “दीदी की रसोई” क्रियाशील   


पटना/14 दिसंबर - स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार एवं संस्थानों की आधारभूत संरचनाओं में निरंतर सुधार हेतु स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा के प्रांगण स्थित सभागार में श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा राज्य में 1919.95 करोड़ की 772 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। कार्यक्रम में श्री मंगल पांडेय, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार, श्री अशोक चौधरी, माननीय मंत्री, भवन निर्माण, बिहार सरकार, श्री त्रिपुरारी शरण, मुख्य सचिव, बिहार, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कंट्री हेड, हरि मेनन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हुआ 1919.95 करोड़ की 772 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटनः

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की आधारभूत संरचना को और सशक्त करने के उद्देश्य से 1919.95 करोड़ की 772 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। कुल 741 योजनाओं का शिलान्यास एवं 31 योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इनमें प्रमुख हैं - राज्यकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, जमुई, 10 सदर अस्पतालों का मॉडल अस्पताल के रूप में उन्नयन, मातृ शिशु अस्पताल, जी.एन.एम -सह-पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान, जी.एन.एम एवं ए.एन.एम प्रशिक्षण संस्थान, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आर.टी.पी.सी.आर. लैब, छात्रावास/आवासीय भवन एवं अन्य योजनाएं।


अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बताया, सरकार और स्वास्थ्य विभाग निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया राज्य के प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रति वर्ष करीब 11,000 की आबादी लाभान्वित हो रही है, जबकि पूर्व में यह आंकड़ा मात्र 40 प्रति स्वास्थ्य केंद्र था। राज्य को शीघ्र ही 11 नए मेडिकल कॉलेज की सुविधा प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बाल ह्रदय योजना के तहत राज्य के 264 बच्चों का सफल ऑपरेशन कराया गया है। 


माननीय मुख्यमंत्री द्वारा टेलीमेडिसिन स्टूडियो का हुआ शुभारंभः

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा, पटना के प्रांगण में टेलीमेडिसिन स्टूडियो का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया, राज्य में अभी तक करीब 6 लाख लोगों को टेलीमेडिसिन सुविधा द्वारा चिकित्सीय परामर्श प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन कर उन्हें 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जायेगा जिससे प्रखंड स्तर पर लोगों को चिकित्सीय सेवा का और लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया, राज्य के 9163 मृत कोरोना मरीजों के नजदीकी आश्रितों को 4 लाख रुपये प्रति मरीज की दर से मुआवजा दिया जा चुका है और बिहार पूरे देश में ऐसा करने वाला अकेला राज्य है।


राज्य ने 9 करोड़ कोविड टीकाकरण का आंकड़ा किया पार - श्री मंगल पांडेय

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मंगल पांडेय, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार ने बताया, राज्य ने आज सुबह तक कोविड टीकाकरण में 9 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कुल टीकाकृत लोगों की संख्या 9,01,56,334 है जिसमें फर्स्ट डोज लेने वाले 56075278 लाभार्थी हैं तथा 34081054 लोगों ने अपना दूसरा डोज लिया है।


श्री अशोक चौधरी, माननीय मंत्री, भवन निर्माण ने स्वास्थ्य विभाग को उन्नयन कार्यों के लिए भवन निर्माण विभाग के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सराहना की। श्री प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग ने संक्षिप्त में विभाग की उपलब्धियों की चर्चा की और विभाग को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही निरंतर सहयोग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों को जॉइनिंग लेटर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया तथा चुनिंदा रक्तवीरों को डिजिटल डोनर कार्ड प्रदान किया गया। 

साथ ही कोविड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई जिलों के जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के सहायक निदेशक, औषधि तथा जिला स्वास्थ्य समिति, पटना के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री विवेक कुमार सिंह को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

रिपोर्टर

  • Swapnil Mhaske
    Swapnil Mhaske

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Swapnil Mhaske

संबंधित पोस्ट