Breaking News
Trending
मुंबई-
बॉलीवुड के भाईजान
सलमान खान इस दिनों अपने परिवार से दूर पनवेल वाले फार्म हाउस में हैं। सलमान खान
यहां लॉकडाउन से पहले कुछ वक्त बिताने के लिए आये थे लेकिन लॉकडाउन के कारण तब से
अपने फॉर्म हाउस में ही रुके हुए हैं। सलमान खान के साथ यहां उनका स्टाफ भी हैं।
हाल ही में सलमान खान ने पनवेल के पास के गांव के लोगों के लिए खाने का राशन भेजा
था। राशन का सामान सलमान खान के फार्म हाउस से ट्रैक्टर-ट्रॉली और बैलगाड़ी में भरकर
गया। इन सामान को निकालते वक्त सलमान खान और उनकी टीम फॉर्म हाउस के गेट पर खड़ी
हुई थी।
रात के समय
में सारा सामान फॉर्म हाउस से बाहर निकाला गया। जब सलमान राशन और जरूरत का सारा
सामान बाहर निकलवा रहे थे उसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान खान
गेट पर खड़े हुए हैं और सामान की गाड़ियां बाहर निकल रही हैं। सलमान के साथ गेट पर
कई स्टाफ के लोग भी थे उन्हीं के साथ यूलिया वंतूर भी थी। सलमान खान यूलिया वंतूर
ने इससे पहले भी कई तस्वीरें अपने सोशल मीडियां पर शेयर कि हैं जिसकी लोकेशन पनवेल
के फॉर्म हाउस जैसी थी लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद यह कन्फर्म हो गया है
कि सलमान खान इस लॉकडाउन के दौरान अपनी गर्लफ्रेंस यूलिया वंतूर के साथ ही अपना
वक्त गुजार रहे हैं।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Pratiyogita Gaurav (Admin)