- 6 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार सेकेंड डोज़ वैक्सीनेशन में 98.1% कवरेज के साथ बिहार में टॉप पर मुंगेर
- सेकंड डोज़ के लिए लक्षित 6,89,861 लोगों में से 6,76,801 लोगों को लगाई गई वैक्सीन की सेकेंड डोज़
मुंगेर, 06 जनवरी-
कोरोना के सेकेंड डोज़ वैक्सीनेशन में मुंगेर ने एक खास मुकाम हासिल की है। गुरुवार 6 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार सेकेंड डोज़ वैक्सीनेशन में 98.1% कवरेज के साथ मुंगेर पूरे बिहार में टॉप स्थान पर आया है।
जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजि ने बताया कि मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक के कुशल नेतृत्व और कोविड टीकाकरण महाअभियान में जुटे स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग जैसे आईसीडीएस, जीविका के अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयास साथ-साथ अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से मुंगेर गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सेकेंड डोज़ वैक्सीनेशन में 98.1% कवरेज के साथ बिहार में अव्वल आया है। आज का दिन हम सभी के लिए गौरव भरा है ।
उन्होंने बताया कि मुंगेर में सेकेंड डोज़ वैक्सीनेशन के लिए 6,89,861 का लक्ष्य निर्धारित किया था । जिसमें से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 6, 76,801 लोगों को कोविड वैक्सीन की सेकेंड डोज़ लगा दी गई है। इस प्रकार से मुंगेर अपने निर्धारित लक्ष्य के 98.1% लोगों को वैक्सीनेट कर चुका है। पूरे राज्य भर में सेकेंड डोज़ के लिए निर्धारित अपने लक्ष्य का 98.1 % कवरेज करने वाला मुंगेर बिहार का पहला जिला बन गया है। मुंगेरवासियों के लिए यह उपलब्धि ऐतिहासिक है।
उन्होंने बताया कि 98.0% कवरेज के साथ पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला दूसरे स्थान पर है। इससे पहले वो पहले स्थान पर था जो अब मुंगेर के टॉप पोजिशन पर पहुंचने के बाद बिहार में सेकेंड पोजिशन पर आ गया है। उन्होंने बताया कि रैंकिंग में 96.4% कवरेज के साथ औरंगाबाद जिला तीसरे पायदान पर है।
सभी लोग अनिवार्य रूप से करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार रौशन ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी जिलावासी अनिवार्य रूप से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क का नियमित इस्तेमाल करें। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए एक निश्चित अंतराल के बाद अपने हाथों को साबुन या हैंड सैनिटाइजर से साफ करते रहें। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी जिला में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें 5 पुरुष और शेष 9 महिलाएं हैं। जिला में अभी कुल 91 एक्टिव केस हैं। वहीं जिला में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 14,489 हैं जिसमें से 14,287 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। इसके साथ ही जिला में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना जांच की भी रफ्तार बढ़ा दी गई है। जिला भर में अभी तक कोरोना जांच के लिए कुल 12,85,150 लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया गया है। इसके साथ ही जिला में वैक्सीनेशन का भी काम लगातार जारी है । इसलिए सभी लोग जिन्होंने ने भी अभी तक वैक्सीन नहीं ली है वो अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन की दोनों डोज़ ले सकते हैं।
रिपोर्टर
Swapnil Mhaske
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske