Breaking News
Trending
राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए की जा रही तैयारी
समुदाय के बीच स्वास्थ्य चेतना जागा रहा है हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र
लखीसराय-
किसी भी इंसान में स्वास्थ्य चेतना का होना उस इंसान का एक स्वस्थ्य समाज निर्माण करने के रास्ते में पहला कदम है .इस संकल्प को और भी मजबूती प्रदान कर रहा है समुदाय के बीच खुलने वाला हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र .
जिले का बेलौरी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र समुदाय के बीच स्वास्थ्य चेतना लाने के साथ अनवरत स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान कर रहा है ये कहते हैं जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल .वो कहते हैं इस केंद्र पर राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए तैयारी की जा रही है .साथ ही केंद्र की सीएचओ के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखीसराय को भी ये निर्देश दिया गया है की राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए जो भी कमी आ रही है .वो जल्द ही पूरा कर इंटरल एसेसमेंट करवायें .ताकि स्टेट लेवल एसेसमेंट के लिए भी केंद्र पर तैयारी की जा सके .
हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर 121 तरह की दवा है उपलब्ध :
हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र की सीएचओ नेहा कुमारी कहती हैं बेलौरी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर अभी कुल 121 प्रकार की दवाई समुदाय के लिए उपलब्ध रहती है .दवा की उपलब्धता में जो कमी है उसे शीघ्र ही पूरा करने की दिशा में हम सभी कार्य कर रहे हैं .
नेहा कुमारी बताती है की ये केंद्र गाँव के बीच है जहाँ कुल 110000 लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जा रहा हैं. केंद्र पर राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के लिए सभी तरह की तैयारी की जा रही है .दवाई के भंडारण के साथ -साथ साफ -सफाई ,एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में टीबी के साथ परिवार नियोजन पर खास ध्यान दिया जा रहा है .
सीएचओ नेहा कुमारी बताती हैं हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर ईलाज एवं जांच दोनों मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं निम्न हैं :
जिसमें प्रसव पूर्व एएनसी जांच,पांच साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य सुविधा,किशोरावस्था स्वास्थ्य सुविधा,परिवार नियोजन,संचारी रोग व गैर संचारी रोग आदि शामिल है.
स्क्रीनिग एवं प्रबंधन प्रदान की जाने वाली सुविधा निम्न हैं :
नाक ,कान एवं गला,मानसिक स्वास्थ्य,दंत चिकित्सा आपातकालीन सेवा, वृद्ध जनों की स्वास्थ्य सेवा और नेत्र आदि की स्क्रीनिंग की सुविधा मिलती है ।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha