बालक राम अस्पताल को निगम ने कोविड अस्पताल घोषित किया
काम और सेवा के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए-आदेश गुप्ता
नई दिल्ली-
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्थापित बालक राम अस्पताल के दीनदयाल कोविड केअर केंद्र का निरीक्षण किया। यहां ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और सिलेंडर से लैस 100 बिस्तरों वाली कोविड सेवा की शुरुआत हुई है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि महामारी के इस दौर में दिल्ली नगर निगम और भारतीय जनता पार्टी पूरी तत्परता और लगन के साथ काम कर रही है। पार्टी का ध्यान है कि अधिक से अधिक लोगों को सेवा मिल सके इस की भरपूर कोशिश की जा रही है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले 25 दिनों में नगर निगम ने तीन अस्पतालों को कोविड समर्पित अस्पताल घोषित किया है जिसमें बालक राम अस्पताल जहां आज 25 बिस्तरों के साथ शुरुआत की गई है और आने वाले 3 से 4 दिनों में इसे बड़ा कर 100 बिस्तरों का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा। इसके अलावा हिंदूराव अस्पताल में 270 विस्तरों और राजन बाबू अस्पताल में 100 बिस्तरों के साथ सेवा पहले से चल रही है और आने वाले समय में इनकी संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। जिससे दिल्ली की जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने महापौर श्री जयप्रकाश और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर निगम अपना काम बहुत ईमानदारी के साथ कर रहा है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज के समय में निगम जिस तत्परता के साथ जन सेवा में लगा हुआ है वह काफी लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। होम आइसोलेट हुए मरीजों के लिए भोजन दवाइयां और डॉक्टर की सलाह मुफ्त में प्रदान की जा रही है ताकि घर में रह लोग को यह विश्वास हो सके वह अकेले नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली के तीनों निगमों में केंद्र सरकार की ओर से ऑक्सीजन प्लांट लगने वाला है जिससे दिल्ली की जनता को और अधिक ऑक्सीजन प्राप्त होगा।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निगम के महापौर श्री जय प्रकाश ने कहा कि हमने कई सारे संगठनों से बातचीत की ताकि इस कोविड की लड़ाई में हमे सबका साथ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन ऑन व्हील नाम का जो निगम का कांसेप्ट था वह आज बालकराम अस्पताल से शुरू हो रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य निगम के तीन कोविड अस्पताल में अगर किसी में भी ऑक्सीजन की कमी होती है तो वहां यह ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जायेगी। है।
श्री जय प्रकाश ने कहा कि 70 हजार करोड़ की बजट होने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करते हैं, लेकिन निगम के पास अभी तक ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हुई है। पिछले 25 दिनों में निगम ने 500 बिस्तर बना दिये जबकि इसके विपरीत दिल्ली सरकार ने 1500 बेड घटा दिए। ऑक्सीजन, दवाइयां और उपकरणों की कालाबाजारी दिल्ली सरकार के मंत्री और नेता कर रहे हैं जिसका आज खुलाहा भी हुआ है। आप के मुखिया केजरीवाल केंद्र सरकार पर अपनी गलती का ठीकरा फोड़े में लगे है।
रिपोर्टर
Dr. Rajesh Kumar
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar